Last Updated: Friday, June 15, 2012, 01:14
बेंगलूरु: कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उद्योग मंत्री मुरुगेश निरनानी और अन्य के खिलाफ एक निजी कंपनी के भूखंड को फर्जी दस्तावेजों की मदद से रद्द करने के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की।
इस मामले में निरनानी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। उनके अलावा पूर्व प्रमुख सचिव वीपी बालीगर, कर्नाटक उद्योग मित्र के पूर्व प्रबंध निदेशक शिवास्वामी और उप निदेशक गंगाधरैया को भी आरोपी बनाया गया है। लोकायुक्त द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अप्रैल माह में उद्योगपति ए. आलम पाशा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि देवनहल्ली हार्डवेयर पार्क में उसे आवंटित 26 एकड़ भूमि को अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर रद्द कर दिया और हथिया लिया। येदियुरप्पा पहले से ही भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 01:14