Last Updated: Monday, May 21, 2012, 11:10
बैंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के लिए नयी मुसीबत पैदा करते हुए विशेष लोकायुक्त अदालत ने एक निजी शिकायत पर उनके और उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ जांच का आदेश दिया। इस शिकायत में उनपर जाली हस्ताक्षर के आधार पर एक औद्योगिक स्थल को रद्द करने का आरोप लगाया गया है।
न्यायाधीश एन के सुधींद्र राव ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को उद्योगपति आलम पाशा की शिकायत पर जांच करने और 27 जून तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
पाशा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड ने एक उद्योग स्थापित करने के लिए उन्हें 26 एकड़ जमीन आवंटित की थी।
हालांकि, येदियुरप्पा और निरानी ने जाली पत्र के आधार पर आवंटन को रद्द कर दिया था। इसमें कहा गया था कि उन्होंने जमीन आवंटन को रद्द करने की मांग की है।
येदियुरप्पा पहले ही भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहे हैं और उनके मुख्यमंत्री काल में अवैध खनन मामले में उनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 16:41