येदियुरप्पा के बेटों-दामाद से पूछताछ

येदियुरप्पा के बेटों-दामाद से पूछताछ

बेंगलूर : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को अवैध खनन मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के बेटों और दामाद से पूछताछ की।

सीबीआई के सूत्रों ने बताया, येदियुरप्पा के सांसद बेटे बी.वाई. राघवेंद्र और दूसरे बेटे बी.वाई. विजेंद्र के अलावा दामाद आर.एन. सोहन कुमार से सीबीआई ने तीन घंटे तक पूछताछ की।

सूत्रों ने कहा कि तीनों सीबीआई द्वारा दिए गए अलग-अलग समय पर पहुंचे और उनसे अलग-अलग पूछताछ की गई। हालांकि पूछताछ पूरी होने के बाद वे तीनों वहां से एक साथ निकले।

तीनों से येदियुरप्पा के परिवार द्वारा संचालित प्रेरणा ट्रस्ट को कथित तौर एक खनन कंपनी से मिले 20 करोड़ रुपए के चंदे के सिलसिले में 30 से ज्यादा सवाल पूछे गए।

सीबीआई अदालत ने 13 जून को येदियुरप्पा, उनके बेटों और दामाद द्वारा उक्त मामले में दर्ज अग्रिम जमानत अर्जियों को खारिज कर दिया। राज्य उच्च न्यायालय उनके अग्रिम जमानत आवेदनों पर सुनवाई कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 20:35

comments powered by Disqus