Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 15:54

ज़ी न्यूज ब्यूरो बेंगलूर : कर्नाटक में बदलते राजनीतिक हालात के बीच बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। सूत्रों के अनुसार येदियुरप्पा की दोबारा ताजपोशी संभव हो सकती है। शुक्रवार को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की होने वाली बैठक में इस संदर्भ में कोई फैसला हो सकता है। बीजेपी के सभी बड़े नेता येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के पक्ष में हैं। इस बीच, येदियुरप्पा बुधवार शाम को दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे कर्नाटक में जारी संकट को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के अनुसार, येदियुरप्पा नेतृत्व मुद्दे पर प्रदेश भाजपा में छाए संकट का समाधान करने को लेकर लालकृष्ण आडवाणी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि वह और पार्टी के कुछ अन्य नेता इस मुद्दे का हल करने की कोशिश के तहत भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और महासचिव अरूण जेटली से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम आडवाणी, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और आरएसएस में उन्हें काफी भरोसा है तथा वे जो कुछ भी फैसला करेंगे, उसका वह पालन करेंगे।
उडुपी-चिकमंगलूर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को कांग्रेस से मिली करारी शिकस्त के तुरंत बाद येदियुरप्पा को दिल्ली बुलाया गया था। कांग्रेस की यह जीत सत्तारूढ़ भाजपा के लिये करारा झटका है। पूर्व मंत्री हेगड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के वी सुनील कुमार रिपीट भाजपा के वी सुनील कुमार को शिकस्त दी। भाजपा के लिए यह जबर्दस्त झटका है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने से पहले यह सीट डीवी सदानंद गौड़ा के पास थी। भाजपा को चुनावी नुकसान ऐसे समय हुआ है जब येदियुरप्पा ने खुद को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए बगावत कर रखी है और इस कारण पार्टी संकट में है।
पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को पिछले साल 31 जुलाई को अपना पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था क्योंकि अवैध खनन पर लोकायुक्त रिपोर्ट में उन पर आरोप लगाया गया था। हालांकि, सात मार्च को राज्य उच्च न्यायालय ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। येदियुरप्पा तब से भाजपा पर दबाव डाल रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद पर फिर से आसीन किया जाए।
First Published: Thursday, March 22, 2012, 11:37