येदियुरप्पा समर्थक दो मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

येदियुरप्पा समर्थक दो मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

बेंगलूरु: पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के समर्थक दो मंत्री और कुछ विधायकों के कल इस्तीफा देने की संभावना है। इससे कर्नाटक सरकार नए संकट में घिर सकती है।

उर्जा मंत्री और केजीपी प्रमुख येदियुरप्पा की समर्थक उर्जा मंत्री शोभा करंदलाजे ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह कल येदियुरप्पा के समर्थकों की बैठक से पहले मंत्रालय से इस्तीफा दे देंगी।

शोभा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले ढाई साल में उर्जा मंत्री के तौर पर अपने काम से मैं संतुष्ट हूं। मैं विभाग छोड़ रही हूं। उम्मीदों के अनुरूप कार्यालय में आज यह मेरा आखिरी दिन है। मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा करते हुए करंदलजे ने हाल ही में सरकार को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विधि व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा था।
येदियुरप्पा के करीबी सूत्रों ने कहा कि पीडब्ल्यू मंत्री उदासी के भी मंत्रालय से इस्तीफा देने की संभावना है।

येदियुरप्पा हालांकि 20-30 भाजपा विधायकों का समर्थन होने की बात करते आई है, लेकिन मई में तय राज्य विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों के भाजपा से इस्तीफे की बात पर ठंडा रवैया अपनाने से अब तक उनके दावे झूठे साबित हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 20:03

comments powered by Disqus