Last Updated: Friday, March 30, 2012, 07:07
बेंगलूर : कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को पार्टी विधायकों, मंत्रियों के लिए आयोजित बैठक की मेजबानी की। दरअसल ये ब्रेकफास्ट आयोजित बैठक थी। इससे ये अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि वह स्वयं को मुख्यमंत्री के तौर पर बहाल करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बना रहे हैं।
येदियुरप्पा के घर पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख केएस ईश्वरप्पा गैरमौजूद थे। बैठक में 70 से ज्यादा विधायक और 18 विधान पार्षद शामिल हुए। हाल ही में एक रिसोर्ट में करीब 70 विधायकों को इकट्ठा कर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन आयोजित बैठक में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बजट सत्र आज खत्म हुआ और सभी विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में वापस चले जाएंगे। हम फिर से तीन माह बाद मिलेंगे। मीडिया को इस ब्रेकफास्ट बैठक को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। येदियुरप्पा ने कहा कि व्यस्तता के कारण गौड़ा और ईश्वरप्पा बैठक में भाग नहीं ले सके।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 21:39