Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 13:55
पणजी : योगगुरू स्वामी रामदेव ने गोवा में अवैध खनन के खिलाफ संघर्ष के प्रति अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया है और चेतावन दी है कि यदि कांग्रेस की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर पाक साफ साबित नहीं कर पाई तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम (मध्य 2012 में प्रस्तावित) चुनाव से पहले अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाएंगे। यदि जरूरत पड़ी तो मैं गोवा में उन लोगों के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठूंगा जो इसमें संलिप्त हैं। क्या हम इन लुटेरों को विधानसभा के लिए निर्वाचित होने दे सकते हैं?’ योगगुरू इस तटीय राज्य में अपने गोवा बचाओ सम्मेलन के तहत यात्रा कर रहे हैं और सभाएं आयोजित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनके इस अभियान का मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि अवैध खनन में लिप्त कोई भी नेता आगामी विधानसभा चुनाव में निर्वाचित न हो।
रामदेव ने सीधे मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इस व्यक्ति के पास पिछले 12 साल से मंत्रालय है। वह अवैध खनने के लिए समान रूप से जिम्मेदार है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 20:26