योग गुरु पर संत समिति में घमासान - Zee News हिंदी

योग गुरु पर संत समिति में घमासान

हरिद्वार : बाबा रामदेव से रूपये लेने के आरोप प्रत्यारोपों के बीच अखिल भारतीय संत समिति के पदाधिकारियों के बीच आपस घमासान छिड़ गया है।

 

समिति के हरिद्वार के जिलाध्यक्ष योगीराज सत्यव्रतानंद ने अपनी समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा हठयोगी तथा रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये आरोप लगाया है कि कल तक बाबा हठयोगी रामदेव के खिलाफ तरह तरह के आरोप लगाते रहते थे, लेकिन अब उन्होंने बाबा रामदेव से मोटी रकम ले ली है और उनके पक्ष में खडे हो गये हैं।

 

सत्यव्रतानंद ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि बाबा रामदेव के पक्ष में एकाएक खडे होने और पूर्व के आरोपों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिये हरिद्वार जिला संत समिति की ओर से हंसदेवाचार्य को बताओ नोटिस भी जारी किया गया तथा पूरे मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया है।

 

इस बीच, बाबा हठयोगी ने संत समिति को ही भंग करने की घोषणा कर दी है और कहा है कि सत्यव्रतानंद द्वारा लगाये जा रहे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने अब भंग संत समिति के मार्ग दर्शक मंडल की एक बैठक आगामी 18 दिसम्बर को होगी जिसमें आगे की कार्रवाई पर विचार किया जायेगा।

First Published: Friday, December 16, 2011, 18:12

comments powered by Disqus