योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : अखिलेश

योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : अखिलेश

योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : अखिलेशलखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास और जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए सोमवार को कहा कि शासन द्वारा विकास और कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के लिए राशि जारी कर दी गई है इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान सोमवार शाम मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले महीने से वह जिलाधिकारियों से उनके जनपदों में संचालित विकास कार्यो की जानकारी लेंगे। इससे यह भी पता चल जाएगा कि शासन स्तर से निर्गत राशि विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय कार्यालयों तक पहुंचने के बाद विकास कार्यो की प्रगति कैसी है।

यादव ने कहा कि प्रमुख सचिव या सचिव प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा निर्गत राशि उनके विभागों के जनपद स्तरीय कार्यालयों तक पहुंच गई है और इसका सदुपयोग शुरू हो गया है। केंद्र सरकार की वित्त पोषित विभिन्न योजनाओं को लेकर यादव ने कहा कि जिन विभागों को केंद्र सरकार से अभी तक राशि प्राप्त नहीं हुई है, ऐसे विभागों के वरिष्ठ अधिकारी प्रभावी कार्यवाही कर लम्बित राशि को अविलम्ब निर्गत कराएं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 23:52

comments powered by Disqus