Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 23:10

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा को अपार जन समर्थन मिलने का दावा करते हुए मांग की कि योजना आयोग को गरीबी के संबंध में वास्तविक आंकड़े प्रस्तुत करने चाहिए।
चौहान ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन बुधवार को नागदा में संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र सरकार गरीबी को कम करने के बजाय कागज पर गरीबी हटा रही है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग के ताजे आंकड़े भ्रम पैदा करते हैं, जो गरीबों के साथ मजाक है।
उन्होंने योजना आयोग द्वारा गांव में 27 रुपये और शहर में 33 रुपये खर्च करने वाले को गरीब नहीं माने जाने पर प्रधानमंत्री से मांग की है कि योजना आयोग वास्तविक आधारित आंकड़े प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि सरकार और योजना आयोग ने जिस तरह गरीबी की परिभाषा गढ़ी है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। केन्द्र सरकार पर महंगाई को कम करने में पूरी तरह असफल बताते हुए चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश की जनता को बाजार के हाथों सौंप दिया है, जो पूरी तरह गलत है।
उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिलने का दावा करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों ने शामिल होकर यह जता दिया है कि प्रदेश सरकार ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 23:10