यौन संबंध की उम्र घटाने के खिलाफ रमन सिंह

यौन संबंध की उम्र घटाने के खिलाफ रमन सिंह

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र भेजकर कहा है कि सहमति से यौन संबंध के लिए न्यूनतम उम्र 16 वर्ष रखने का केंद्र सरकार का निर्णय देश के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर देगा। मुख्यमंत्री ने इस फैसले का तीव्र विरोध किया है और प्रधानमंत्री से इस पर फिर से विचार करने की मांग की है।

रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को इस संवेदनशील विषय पर राज्य की जनता की संवेदनाओं को जताने के लिए एक विस्तृत पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसा महसूस किया जा रहा है कि सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र 16 वर्ष रखने का केंद्र का निर्णय केवल महानगरों की परिस्थितियों पर आधारित सोच का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यह देश की सामाजिक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न कर देगा। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि इस विषय पर पिछले दिनों मुझे कई सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शिक्षकों और पालकों के संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने अपनी चिंताओं से अवगत कराया। उनकी चिंताओं को प्रधानमंत्री के साथ साझा करने के लिए मैं यह पत्र लिख रहा हूं।

उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख और चिंता की बात है कि जो बात नई दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुई घटना के बाद देश में दुष्कर्म और यौन हिंसा के विरुद्ध कड़े कानून बनाने को लेकर शुरू हुई थी वह अपनी मूल भावना से हटकर सहमति से यौन संबंध की उम्र कम करने के विवाद पर आकर सिमट गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 10:09

comments powered by Disqus