Last Updated: Monday, February 20, 2012, 11:18
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार तड़के तेज रफ्तार कार से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हाल के दिनों में लापरवाही से वाहन चलाने का यह दूसरा मामला है। यह दुर्घटना दक्षिण दिल्ली के अंसल प्लाजा के निकट खेलगांव मार्ग पर सोमवार सुबह छह बजे घटी। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने ठोकर मार दी। आरोपी चालक फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि माना जा रहा है कि कार विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी की है लेकिन इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं इसे चुराया तो नहीं गया था।
मृतकों की पहचान सुल्तान सिंह (50 वर्ष) एवं बेंगलुरू निवासी रघु वर्मा राजा (30 वर्ष) के तौर पर की गई है। सुल्तान सिंह के बेटी की सगाई सोमवार को होनी थी और राजा इसमें शामिल होने के लिए आया हुआ था।
दोनों को एम्स ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल से डीएल2 एएल 7285 वाले नम्बर की कार बरामद हुई।
एक दिन पहले लेम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें कार चालक की मौत हो गई और एक साइकिल सवार घायल हो गया।
First Published: Monday, February 20, 2012, 16:48