रमन सिंह आज शुरू करेंगे विकास यात्रा

रमन सिंह आज शुरू करेंगे विकास यात्रा

रमन सिंह आज शुरू करेंगे विकास यात्रा रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के करीब आने के मद्देनजर मुख्यमंत्री रमन सिंह सत्ता में हैट्रिक बनाने के मकसद से सोमवार को विकास यात्रा की शुरूआत करेंगे। माना जा रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले इस विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा का मकसद लोगों को पिछले साढ़े नौ साल के की सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताना है। यात्रा का समापन 20 जून को सरगुजा में होगा, जहां पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 09:01

comments powered by Disqus