रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया

रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया

रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 44,169 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

मुख्यमंत्री रमन सिंह जिनके पास वित्त विभाग भी है, ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि इस बजट का उद्देश्य कमजोर वर्ग का कल्याण एवं अधिक समावेशी विकास है।

उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी एवं उत्तरदायी प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध शासन का मूलमंत्र अंत्योदय है। मुख्य बजट के साथ ही विधानसभा में कृषि क्षेत्र के लिए अलग से कृषि बजट भी पेश किया गया, जिसमें कृषि क्षेत्र के लिए कुल 8,542 करोड़ रुपए का प्रावधान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है।

सिंह ने कहा कि राज्य शासन वर्ष 2012-13 में उपार्जित धान पर राज्य के किसानों को 270 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस दिया जाएगा। इसके लिए बजट में 1750 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

बजट में सामाजिक क्षेत्र के लिए 17,761 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जो कुल व्यय का 41 प्रतिशत है और पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।

वहीं आर्थिक क्षेत्र के लिए 17,711 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जो पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 13:32

comments powered by Disqus