रहमान के गीत पर थिरकीं दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित

रहमान के गीत पर थिरकीं दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को यहां एक समारोह में संगीत बैंड ‘अस्तित्व’ के साथ एक मशहूर गाने को गुनगुनाया और थिरकीं।

पूर्वी दिल्ली के ‘यमुना खेल परिसर’ में आयोजित एक समारोह में शीला उस वक्त मौजूद थीं जब ए आर रहमान के अलबम ‘वंदे मातरम’ से ‘मां तुझे सलाम’ गीत गाया जा रहा था।

यहां पर राहुल गांधी को आना था और समारोह में उनके पहुंचने से पहले संगीत का आयोजन किया गया था। शीला ने इस संगीत बैंड के साथ थिरकीं और गाना भी गुनगुनाया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 00:40

comments powered by Disqus