रांची के पास बीएसएफ का हेलीकॉप्टर क्रैश - Zee News हिंदी

रांची के पास बीएसएफ का हेलीकॉप्टर क्रैश

रांची (झारखंड) : रांची के पास सीमा सुरक्षा बल का एक हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन लोग सवार थे। आशंका जताई जा रही है कि हैलीकॉप्टर में मौजूद दो पायलट और एक टेक्नीशियन की मौत हो गई है।

 

पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) आर. के. मलिक ने बताया कि हेलीकॉप्टर रांची से चाईबासा जा रहा था तभी रास्ते में उसमें तकनीकी खामी आ गई और वह खूंटी के जंगल में दुर्घटना का शिकार हुआ। बचावकर्मियों के साथ पुलिस का एक दल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने कहा कि हेलीकॉप्टर में मौजूद दो पायलटों और चालक दल के एक सदस्य का फिलहाल पता नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 11:18

comments powered by Disqus