Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 18:12

भोपाल : मध्य प्रदेश में नौकर से अप्राकृतिक कृत्य के मामले में 22 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए पूर्व वित्तमंत्री राघवजी की जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार 11 जुलाई को होगी।
घरेलू नौकर राजकुमार दांगी से अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप में राघवजी को पहले मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और फिर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया। मंगलवार को राघवजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 22 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सीजेएम के आदेश के खिलाफ बुधवार को राघवजी की ओर से जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में जमानत याचिका दायर की गई। इस याचिका के खिलाफ कई आपत्तियां आई इसके चलते न्यायाधीश ने जमानत पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी है। उसके बाद ही जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 18:12