Last Updated: Monday, July 22, 2013, 19:21

भोपाल : स्थानीय अदालत ने अपने ही नौकर के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद मप्र के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी की न्यायिक हिरासत की अवधि आगामी पांच अगस्त तक बढा दी है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय पांडे की अदालत ने आज इस मामले में राघवजी की न्यायिक हिरासत की अवधि आगामी पांच अगस्त तक बढाने का निर्णय किया। पेशी के दौरान खराब स्वास्थ्य के चलते राघवजी अदालत में उपस्थित नहीं हो सके थे।
राघवजी की ओर से उनके अधिवक्ता ने अदालत को दिये एक आवेदन में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के समय कराये गये मेडिकल रिपोर्ट को चुनौती देते हुए कहा कि वे अत्यंत वृद्ध हैं और डायबिटीज, उच्च रक्तचाप एवं अन्य बीमारियों के चलते सेक्स करने में सक्षम नहीं हैं, जबकि पुलिस द्वारा कराई गयी मेडिकल जांच में उन्हें पूरी तरह सामान्य और सक्षम बताया गया है।
उन्होंने आवेदन में पुलिस पर दवाब में मेडिकल रिपोर्ट बनाये जाने का आरोप लगाते हुए राघवजी की चिकित्सीय जांच मेडिकल बोर्ड से कराये जाने की मांग की। अभियोजन पक्ष की और से इस आवेदन पर 26 जुलाई को अदालत में जवाब पेश किया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 19:21