Last Updated: Friday, March 23, 2012, 10:54
पटना : राज्यसभा के लिए बिहार के छह सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अहमद अशफाक करीम द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के कारण राजग के छह उम्मीदवार शुक्रवार को संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुने गए। विधानसभा सचिव सह राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन पदाधिकारी (आरओ) कार्यालय सूत्रों ने बताया कि राजद और लोजपा समर्थित उम्मीदवार अहमद अशफाक करीम ने आज अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद जदयू के चार और भाजपा के दो उम्मीदवारों को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
नामांकन वापसी के लिए अंतिम दिन 23 मार्च की तिथि तय की गई थी। करीम ने अपना नाम वापस ले लिया। सूत्रों ने बताया कि भाजपा के रविशंकर प्रसाद, धर्मेन्द्र प्रधान, जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह, अली अनवर अंसारी, अनिल कुमार सहनी और डा. महेंद्र प्रसाद राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। बीते 19 मार्च को नामांकन दाखिल हुए थे और मतदान की तारीख 30 मार्च तय की गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 16:25