राजग छोड़ना नीतीश का स्वागत योग्य कदम: राकांपा

राजग छोड़ना नीतीश का स्वागत योग्य कदम: राकांपा

पटना : जदयू के संबंध तोडने पर भाजपा का जनता के जनादेश के साथ दगा बताए जाने को केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने गलत ठहराते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय का स्वागत किया है।

बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस के विस्तारित कार्यकारिणी की रविवार को संपन्न बैठक के बाद केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तारिक अनवर ने जदयू के भाजपा के साथ संबंध तोडने के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का स्वागत किया।

जदयू के संबंध तोडने पर भाजपा द्वारा बिहार की जनता के जनादेश के साथ दगा बताए जाने को तारिक ने गलत ठहराते हुए कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों का मजबूत होना देशहित में नहीं है और भाजपा से अलग होने का फैसला नीतीश का सही निर्णय है।

तारिक ने आने वाले दिनों में बिहार में भाजपा मुक्त राजनीति होने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा अब बिहार में दरकिनार हो चुकी और उसका यहां अब कोई भविष्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि जदयू के भाजपा से अलग होने का निर्णय नीतीश जी ने हालांकि देर से लिया है, उन्हें और भी पहले इस बारे में निर्णय ले लेना चाहिए था क्योंकि अपने को समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष बताने वाले नीतीश कुमार को सांप्रदायिक शक्तियों के साथ नहीं जाना चाहिए था।

तारिक ने कहा कि जदयू के भाजपा के संबंध तोड लेने से यह साबित हो गया है कि पिछले 17 सालों से भाजपा के साथ जाने का नीतीश को पश्चाताप है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 20:02

comments powered by Disqus