Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 09:12
मेदिनीनगर (झारखंड) : संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में वर्ष 2007 में बर्खास्त हुए पूर्व सांसद मनोज कुमार भुइंया एक फिर से लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए हैं।
राजद की झारखंड विधायक दल की नेता अन्नापूर्णा देवी की अध्यक्षता हुई एक बैठक में उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल किया गया। उन्होंने भुइंया की वापसी को चुनाव से पहले राज्य में पार्टी की मजबूती में मददगार बताया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 09:12