Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 16:30
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सांसद और कंपनी मामलों के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता पर कोयला खदान आवंटन लेने के लिए धोखाधड़ी करने और अपनी पहचान छिपाने का आज आरोप लगाया। मोदी ने आज संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के पास पुख्ता दस्तावेज हैं कि प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी ने कोयला खदान आवंटन हासिल किया। भले ही वह पहले इससे इनकार करते रहे हैं कि कोयला ब्लाक प्राप्त करने वाली आईएसटी स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी से उनका कोई रिश्ता है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गलत तरीके से आवंटन हासिल करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को गुप्ता को निलंबित करना चाहिए। लालू को जवाब देना चाहिए कि कोल ब्लाक आवंटन प्रेमचंद गुप्ता को प्राप्त हुए या राजद को, क्योंकि गुप्ता लालू प्रसाद के ‘एटीएम’ रहे हैं। मोदी ने कहा कि यह सर्वविदित हैं कि लालू ने ही गुप्ता को राज्यसभा सांसद और केंद्र में अपने प्रभाव से मंत्री बनाया। उनका बिहार से कोई वास्ता नहीं रहा है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आईएसटी स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी ने भारत सरकार से 17 जून 2009 को महाराष्ट्र में 70 मिलियन टन का कोयला ब्लाक खदान का आवंटन प्राप्त किया। इस कंपनी में प्रेमचंद गुप्ता की हांगकांग में निबंधित कंपनी गुप्ता इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड ने करीब 50 प्रतिशत निवेश किया। गुप्ताल ने हांगकांग स्थित कंपनी के ब्यौरे में अपनी भारतीय पहचान छिपाई है और पहचान के लिए हांगकांग का पता दिया है, जबकि उनकी पत्नी सरला गुप्ता और पुत्र मयूर गुप्ता का नाम है। मोदी ने कहा कि प्रेमचंद गुप्ता ने अपनी पहचान छिपाई है। आईएसटी स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी में 1.20 लाख शेयर प्राप्त करने वाली विदेशी सिसिल कापरेरेशन का भी खुलासा होना चाहिए और इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 16:30