राजधानी दिल्ली में 23 जून से होगी बारिश -Rain from June 23 to Delhi

राजधानी दिल्ली में 23 जून से होगी बारिश

राजधानी दिल्ली में 23 जून से होगी बारिशज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली में बदरा बरसेंगे और जमकर बरसेंगे। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में बारिश 23 जून से होगी। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में मानसून 23 जून को आएगा और लगातार 23 जून से 10 दिनों तक बारिश होगी।

दूसरी तरफ देश के दूसरे हिस्से की बात करे तो मानसून से पहले की बारिश ने गुरुवार को चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों को भिगोकर लोगों को गर्म मौसम से राहत दी और दोनों कृषि आधारित राज्यों के धान उत्पादकों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गयी। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में सुबह से भारी बारिश हुई, जिसके चलते पारे में तेज गिरावट दर्ज की गई।

First Published: Thursday, June 13, 2013, 18:58

comments powered by Disqus