Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 16:21

मुंबई : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी के सबसे पुराने सहयोगी दल शिवसेना के साथ उनका गठजोड जारी रहेगा ।
शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि सिंह ने ये बातें शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ यहां उपनगरीय बांद्रा स्थित उनके घर मातोश्री में देर रात मुलाकात के दौरान कहीं ।
सूत्र ने कहा कि हमारा गठबंधन और ज्यादा मजबूती के साथ जारी रहेगा । भाजपा प्रमुख ने शिवसेना के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनायें दी । गत वर्ष संस्थापक बाल ठाकरे के निधन के बाद पार्टी का यह पहला स्थापना दिवस है । उन्होंने बताया कि इस बैठक में राज्य भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 16:21