Last Updated: Saturday, October 1, 2011, 04:51
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोदिल्ली की सड़क राजपथ पर दुनिया की तेज रफ्तार कारों में से एक एफ-1 शनिवार को दिल के समय दौड़ेगी.
विश्व की तेज रफ्तार कारों में से एक एफ-1 शनिवार दिन के समय राजपथ पर फर्राटा भरेगी. शनिवार दोपहर दो बजे रेड बुल कंपनी द्वारा एफ-1 स्प्रिट का आयोजन किया जा रहा है.
रेस शुरू होने से करीब एक घंटा पहले ही मानसिंह रोड गोल चक्कर से विंडसर प्लेस गोल चक्कर तक वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी.
एफ-1 स्प्रिट में पचास हजार से एक लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है. एफ-1 को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आ सकते हैं. आयोजन और दर्शकों की बड़ी संख्या के मद्देनजर दोपहर एक बजे से कुछ मागरे पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा और यह पाबंदी शाम छह बजे तक जारी रहेगी. मानसिंह रोड पर अशोक रोड गोलचक्कर से जसवंत सिंह प्लेस गोल चक्कर तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
साथ ही सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर और गोल चक्कर अकबर रोड से मौलाना आजाद रोड और गोल चक्कर मोतीलाल नेहरू प्लेस से जनपथ तक वाहनों को जाने की इजाजत नहीं होगी.
First Published: Sunday, October 2, 2011, 08:11