Last Updated: Tuesday, September 27, 2011, 10:36
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो सोनीपत (हरियाणा) : बाबा रामदेव की समर्थक राजबाला मलिक का अंतिम संस्कार उनके गांव भटाना, गोहना रोड, सोनीपत (हरियाणा) में कर दिया गया. इस मौके पर भाजपा नेता सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. राजबाला के पति ने कहा कि गांव में ही राजबाला की समाधि बनेगी.
उल्लेखनीय है कि बीते जून में राजबाला दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के अनशन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई थी. हालांकि पुलिस ने कहा था कि उसने लाठीचार्ज नहीं किया था. केवल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले चलाए थे. राजबाला को गंभीर हालत में दिल्ली स्थित गोबिंद बल्लभ पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब तीन महीने तक जीवन और मौत से संघर्ष करने के बाद राजबाला ने सोमवार को दम तोड़ दिया. राजबाला का शव दिल्ली से उनके गांव लाया गया. कुछ समय तक शव को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर रखा गया था.
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 16:07