राजमार्ग पर खर्च के 969 करोड़ रुपए केंद्र ने नहीं दिए : बिहार सरकार

राजमार्ग पर खर्च के 969 करोड़ रुपए केंद्र ने नहीं दिए : बिहार सरकार

पटना : बिहार सरकार ने आज आरोप लगाया कि राज्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो के रखरखाव और निर्माण पर 2007-11 तक उसके द्वारा खर्च किये गये 969.75 करोड रुपये केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति के बावजूद नहीं दिये हैं।

विधानसभा में अच्युतानंद के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा , ‘‘ केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर सैद्धांतिक सहमति दी थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव और निर्माण पर खर्च होने वाली बिहार की राशि की प्रतिपूर्ति कर दी जाएगी। 2007 से 2011 तक 225 योजनाओं के लिए बिहार द्वारा खर्च की गयी 969.75 करोड रुपये की राशि को केंद्र सरकर ने भुगतान नहीं किया है जबकि कई बार इस संबंध में पत्र लिखा जा चुका है।’’

यादव ने कहा , ‘‘ राज्य सरकार ने अपने संसाधन से यह राशि खर्च की है। मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, विभाग और मेरे द्वारा सडक परिवहन एवं राजमार्ग विभाग कई बार पत्र लिखा जा चुका है लेकिन राशि की प्रतिपूर्ति नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी। ’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 17:44

comments powered by Disqus