Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 16:05
जयपुर : भारतीय जनता पार्टी आला कमान द्वारा वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया की लोक जागरण यात्रा के मुद्दे के बाद त्यागपत्र देने पर कडा रूख अख्तियार करने के बाद कथित त्यागपत्र देने का सिलसिला थम गया है। भाजपा के एक प्रदेश पदाधिकारी ने आज कहा कि अब भाजपा आलाकमान को ही तय करना है।
आलाकमान मुम्बई में 25 मई से शुरू होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद ही प्रदेश भाजपा में पिछले दिनों आये बवाल के मुद्दे पर विचार कर कोई कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा भाजपा आलाकमान के समक्ष मौजूदा समय मुख्य एजेंडा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक है। पदाधिकारी ने कहा आलाकमान भी इस मुद्दे का ज्यादा तूल नहीं देना चाहता।
भाजपा एक अन्य सूत्र ने कहा कि आलाकमान ने कल जो रूख अतिख्यार किया था, वो एक दिन पहले उठा लेते तो पार्टी में बवाल की नौबत नहीं आती। इस सारे घटनाक्रम से भाजपा का सच्चा कार्यकर्ता दुखी हुआ है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 21:35