Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 08:52
ज़ी न्यूज ब्यूरोजयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर और टोंक सहित कई स्थानों पर रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 आंकी गई।
जानकारी के अनुसार भूकंप के ये झटके सुबह करीब 6.27 बजे महसूस किए गए।
जयपुर में भूकंप के झटके बापू नगर,सिविल लाइंस और खातीपुरा में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र टोंक था।
भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
First Published: Sunday, February 24, 2013, 08:52