Last Updated: Monday, August 26, 2013, 20:51
जयपुर : राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ नगरपालिका में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक राम चंद सांखला के घर पर छापा मारकर चार लाख 35 हजार की नकदी, सोने, चांदी के आभूषण और करोडों रुपए की जमीन के कागजात जब्त किए हैं।
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर के सहायक पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर की अगुवाई में मारे गए छापे में वरिष्ठ लिपिक के घर में एकान्त में पड़े कपड़ों में लिपटे चार लाख 35 हजार पांच सौ साठ रुपए की नकदी जब्त की।
उन्होंने बताया कि छापे में मकान से आरोपी, पत्नी और बेटे के नाम पर श्रीगंगानगर, सूरतगढ, जयपुर समेत कुछ शहरों में करोड़ों रुपए की कीमत की भूमि होने, पांच बैकों में बैंक खाते, बैंक लाकर के दस्तावेज जब्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि राम चंद सांखला ने वर्ष 1990 में सूरतगढ नगर पालिका में लिपिक के बतौर नौकरी शुरू की थी। मौजूदा समय आरोपी वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है जिसका प्रतिमाह तेरह हजार रुपए वेतन है।
ब्यूरो ने राम चंद सांखला द्वारा भ्रष्ट तरीके से करोड़ों की सम्पति अर्जित करने की सूचनाएं मिलने के बाद यह कार्रवाई की। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 20:51