राजस्थान में वकीलों ने हड़ताल वापस ली

राजस्थान में वकीलों ने हड़ताल वापस ली

जयपुर : राजस्थान के वकीलों ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर नौ दिनों से चल रही हडताल आज देर रात वापस ले ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बार काउंसिल के अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में वकीलों के प्रतिनिधियों के बीच सहमति बनी। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सभी वकील कल से काम पर लौट आयेंगे।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार ने देर रात एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जयपुर पुलिस आयुक्त बी एल सोनी का स्थानान्तरण निदेशक, पुलिस अकादमी जयपुर के पद पर किया है। मौजूदा सहायक पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जार्ज जोसफ को अग्रिम आदेश तक जयपुर पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्य सौंपा है।

सूत्रों के अनुसार जयपुर पुलिस आयुक्तालय में तैनात राजस्थान पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रघुवीर सैनी को डिस्काम, जयपुर में स्थानान्तरित किया है। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी योगेश यादव, डॉ- रवि नारायण लाल को जयपुर पुलिस आयुक्तालय में तैनात किया है। बार काउंसिल के आह्वान पर प्रदेश के वकील छह और सात मार्च को वकीलों पर लाठीचार्ज करने के लिए जिम्मेदार जयपुर पुलिस आयुक्त बी एल सोनी समेत अन्य अधिकारियों को मौजूदा पद से हटाने, प्रैक्टिस शुरू करने के प्रथम पांच साल तक वकील को पांच हजार रूपये, वकीलों को सस्ता आवास समेत अन्य पांच सूत्रीय मांग पत्र को लेकर सात मार्च से हड़ताल पर थे।

गौरतलब है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने एक वकील की ओर से पिछले दिनों पेश की गई जनहित याचिका की सुनवायी करते हुए राज्य सरकार को लाठीचार्ज प्रकरण की मौजूदा न्यायाधीश से जांच करवाने जांच होने तक जयपुर पुलिस आयुक्त बी एल सोनी समेत एक अन्य अधिकारी को मौजूदा पर से हटाने का सुझाव दिया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 08:42

comments powered by Disqus