Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 01:29
जयपुर : राजस्थान में मूसलाधार बारिश से अत्यधिक प्रभावित जयपुर और सीकर में राहत कार्य में सेना जिला प्रशासन की मदद कर रही है, वहीं झुंझुनूं और सीकर जिला प्रशासन की मदद के लिए आपातकालीन राहत दल सीकर और झुंझुनू पहुंच गया है। प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में मरने वालों की संख्या बढकर 33 पहुंच गई है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्षाजनित हादसों में मरने वाले लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये की मदद और राहत कार्य के लिए दो करोड 64 लाख रुपये मंजूर किए हैं। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जयपुर के मदरामपुरा और सीकर जिले के लक्ष्मणगढ में निचले इलाकों में भरे पानी को निकालने में सेना जिला प्रशासन की मदद कर रही है।
उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से प्रभावित जयपुर, अजमेर, सीकर, चूरू ,झुंझुनूं, दौसा, सवाई माधोपुर, भीलवाडा, टोंक, करौली, भरतपुर और धौलपुर जिले में तीन दिन में वर्षाजनित हादसों में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 23 व्यक्तियों की डूबने से, सात की मकान ढहने एवं मिट्टी में दबने से, दो की करंट लगने से और एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है।
सूत्रों के अनुसार वष्राजनित हादसों में मरने वालों में जयपुर में दस, सीकर में चार, भीलवाडा, चूरू में तीन-तीन, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, धौलपुर में दो दो तथा टोंक, झुंझुनूं, अजमेर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वर्षाजनित हादसों में मारे गये लोगों के परिजनों को अब दो-दो लाख रुपये की मदद दी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 01:29