Last Updated: Monday, November 28, 2011, 08:02
बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर में गंगाशहर थाना इलाके में बीकानेर- जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को निजी बस और ट्रेलर में हुई भिंडत में छह लोग मारे गए और पच्चीस अन्य घायल हो गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामदेव के अनुसार आमने सामने हुई टक्कर में बस में सवार लोगों में से छह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को राजकीय पीबी एम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां तीन की हालत नाजुक बताई जाती है।
रामदेव के अनुसार बस बीकानेर से जैसलमेर जा रही थी जबकि ट्रेलर विपरित दिशा से आ रहा था। पुलिस ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 13:32