राजीव के हत्यारे ने 12वीं परीक्षा पास की - Zee News हिंदी

राजीव के हत्यारे ने 12वीं परीक्षा पास की




चेन्नई : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में सजायाफ्ता दो मुजरिमों ने तमिलनाडु में 12वीं की परीक्षा पास कर ली। अधिकारियों के मुताबिक मुरुगन उर्फ श्रीहरण और एजी पेरारिवलन उर्फ अरिवु ने काफी अच्छे अंक हासिल किए।

 

मुरुगन को कॉमर्स में कुल 200 में 200 अंक मिला। सभी विषयों में कुल 1,200 अंक में से उसे 80 फीसदी या 983 अंक मिला, जबकि पेरारिवलन ने कुल 1,200 में 91 फीसदी या 1,096 अंक हासिल किया। दोनों ने वेल्लोर जेल से प्राइवेट उम्मीदवार के रूप में परीक्षा दी थी। तमिलनाडु के अलग-अलग जेलों से कुल 35 कैदियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी पास कर गए।

 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके डोगरा ने कहा कि जेल का माहौल बेहतर हो रहा है। हम कैदियों के साथ सामान्य आदमी जैसा व्यवहार करते हैं। राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को चेन्नई के निकट एक चुनावी सभा में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने कर दी थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 22:22

comments powered by Disqus