Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 20:11
कोटा (राजस्थान) : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा को ‘फ्लॉप शो’ करार देते हुए कांग्रेस के नेताओं ने उनपर आरोप लगाया कि वह राजस्थान सरकार के खिलाफ ‘झूठे’ आरोप लगा रही हैं।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पंकज मेहता ने आज कहा, ‘हाडौती में राजे की यात्रा के दौरान पर्याप्त भीड़ भी नहीं जुटी। भाजपा नेता के पास कहने के लिए कुछ नया नहीं है और इसलिए वह वही पुराने आरोप दोहरा रही हैं।’ मेहता ने कहा, ‘राज्य में भूख से हुई मौत के आरोप को राजे साबित नहीं कर सकतीं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार पर उल जलूल आरोप लगाने के बजाए भाजपा नेता को लोगों को अपने नजरिये से अवगत कराना चाहिए।
राज्य के पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि राजे अपने गृह नगर झालावाड़ में भी भीड़ नहीं जुटा पायी। शर्मा ने कहा, ‘राजे को इस मकसद के साथ अपनी यात्रा निकालनी चाहिए कि वह विकास के बारे में अपने नजरिये से लोगों से अवगत करा सकें।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 20:11