राजोआणा नहीं चाहता कोई उसका बचाव करे

राजोआणा नहीं चाहता कोई उसका बचाव करे

फतेहगढ़ साहिब : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में मौत की सजा प्राप्त बलवंत सिंह राजोआणा ने कहा है कि वह नहीं चाहता कि कोई उसका बचाव करे। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी सिमरनजीत सिंह मान ने हाल में राजोआणा को फांसी दिए जाने पर रोक की मांग की थी।

राजोआणा ने कथित तौर पर खुद लिखे गए एक पत्र में कहा है, ‘‘मुझे मान की अथवा किसी और कांग्रेसी एजेंट की सहानुभूति की जरूरत नहीं है।’’ यह पत्र उसकी बहन कमलदीप कौर ने यहां जारी किया। अपने पत्र में राजोआणा ने कहा है कि उसका मान से कोई संबंध नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 10:17

comments powered by Disqus