Last Updated: Friday, December 21, 2012, 15:45

अहमदाबाद : विधान सभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने वाले नरेन्द्र मोदी 26 दिसम्बर को चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पहली बार मोदी एक अक्तूबर 2001 और फिर 2002 और 2007 में मुख्यमंत्री बने थे। नए सदन के गठन के बाद मोदी आज सुबह गांधीनगर में राजभवन गए तथा अपने व अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा राज्यपाल कमला बेनीवाल को सौंप दिया।
गुजरात भाजपा के प्रवक्ता विजय रूपानी ने कहा, ‘संवैधानिक दायित्व के अनुसार राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद मंत्रिपरिषद और उसके प्रमुख होने के नाते मुख्य मंत्री राज्य के राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हैं।’ नतीजों की घोषणा के बाद राज्यपाल ने कल निवर्तमान विधानसभा को भंग कर दिया था। भाजपा को 182 सदस्यीय सदन में 115 सीटों पर जीत हासिल हुई है जो सामान्य बहुमत से 23 अधिक है।
रूपानी ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी को भाजपा विधायक दल का औपचारिक तौर नेता चुनने के लिए 25 दिसम्बर को नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक होगी।’ उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली के पर्यवेक्षक के तौर पर उसमें मौजूद रहने की उम्मीद है। मोदी पद और गोपनीयता की शपथ 26 दिसम्बर को लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 21, 2012, 15:45