'राज्यों की शक्तियां कम नहीं होंगी' - Zee News हिंदी

'राज्यों की शक्तियां कम नहीं होंगी'



जम्मू : केन्द्रीय नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि आतंकववाद निरोधी निकाय गठित कर राज्यों की शक्तियां कम करने और उनके प्राधिकार का क्षरण करने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम की कोई मंशा नहीं है।

 

राष्ट्रीय कान्फ्रेंस प्रमुख ने यहां पत्रकारों से कहा, मैं नहीं महसूस करता कि चिदंबरम या प्रधानमंत्री की कोई ऐसी मंशा है कि वे राज्यों की शक्तियों में कटौती करें या क्षरण करें। फारूक ने कहा, प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी लिखा है कि वे जल्द ही बैठक करेंगे जिसमें मुद्दे पर चर्चा होगी।

 

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 17:29

comments powered by Disqus