Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 22:11
मुजफ्फरनगर : बिहार के लोगों के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के लिए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के खिलाफ राजद्रोह समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मंगलवार को यहां मामला दर्ज किया गया।
एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर राज और उद्धव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत बिहार के मुजफ्फरनगर जिले में टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस.पी. सिंह की अदालत में पांच सितंबर को दोनों के खिलाफ मामला दायर किया था।
इसके बाद अदालत ने पुलिस को आरोपी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि आरोपी लोगों के खिलाफ आरोपों की जांच की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 22:11