राज को ‘धमकी’ पर राकांपा का रुख नरम

राज को ‘धमकी’ पर राकांपा का रुख नरम

राज को ‘धमकी’ पर राकांपा का रुख नरम पुणे : महाराष्ट्र सरकार में गठबंधन सहयोगी राकांपा ने राज ठाकरे के पुणे में ‘घुसने’ पर रोक की अपनी ‘धमकी’ वापस ले ली, जिससे दोनों पार्टियों के बीच टकराव की संभावना खत्म होती दिख रही है। राकांपा सांसद और शहर इकाई अध्यक्ष वंदना चव्हाण ने बताया कि पार्टी प्रमुख शरद पवार के निर्देश पर यह फैसला किया गया।

उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी संविधान में और हर किसी के मुक्त आवाजाही में यकीन रखती है। हमारे पार्टी नेताओं के खिलाफ राज ठाकरे की अशोभनीय टिप्पणी के बाद हमारे कुछ क्रुद्ध कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुणे में घुसने से रोकने का पक्ष लिया। पार्टी प्रमुख शरद पवार के निर्देश को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि ठाकरे को पुणे में आने से नहीं रोका जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 10:41

comments powered by Disqus