राज ठाकरे की मौजूदगी में उद्धव की हुई एंजियोप्लास्टी

राज ठाकरे की मौजूदगी में उद्धव की हुई एंजियोप्लास्टी

राज ठाकरे की मौजूदगी में उद्धव की हुई एंजियोप्लास्टीमुंबई: शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का शुक्रवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ। रविवार को उद्धव ठाकरे को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। ऑपरेशन के दौरान एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे समेत पूरा ठाकरे परिवार लीलावती अस्पताल में मौजूद रहा।

मालूम हो कि शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे धमनियों में आए अवरोध को हटवाने के लिए मुंबई के लीलीवती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी के लिए भर्ती हुए थे। 52 वर्षीय ठाकरे की मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में चार दिन पहले एंजियोग्राफी की गई थी।

ऐसी खबरे हैं कि लीलावती अस्पताल के चिकित्सा दल ने बाइपास सर्जरी के लिए सुझाव दिया है क्योंकि एंजियोग्राफी में तीन अवरोध दिखाई पड़े हैं। डॉक्टरों ने सोमवार को उद्धव के पिता बाला साहेब ठाकरे को उनके बेटे के स्वास्थ्य के बारे में बताया था।

एंजियोग्राफी के समय उद्धव ठाकरे से अलग हो चुके मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लीलावती अस्पताल का दौरा किया था और बाद में उन्हें अपनी कार से ठाकरे परिवार के घर मातोश्री लेकर गए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 13:11

comments powered by Disqus