Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 12:58
पटना : एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे द्वारा उत्तर भारतीयों पर भड़ास निकालने पर उन्हें आडे हाथों लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि आने वाले समय में महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस की शह पर उन्होंने ऐसी भडकाउ बात कही है।
अपनी सेवा यात्रा के दसवें पडाव सीवान के लिए रवाना होने के पूर्व पटना हवाई अड्डे पर नीतीश ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे द्वारा उत्तर भारतीयों पर भड़ास निकालने पर उन्हें आडे हाथों लेते हुए कहा कि वे यह बात कांग्रेस की शह पर चुनाव को ध्यान में रखकर कर रहे हंै और देश को बांटने वाली ऐसी बात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज ठाकरे ने एक बार फिर से उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर उगलने का काम किया है। भारत के किसी भी नागरिक को नौकरी हासिल करने के लिए देश में कहीं भी जाने की स्वतंत्रता है। नीतीश ने कहा कि राज ठाकरे जैसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए पर महाराष्ट्र की कांग्रेसी सरकार जानबूझकर ऐसा नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि ठाकरे ने गत नौ जनवरी को उत्तर भारतीयों को निशाना बनाते हुए कहा था कि उन्हें महाराष्ट्र के लोगों पर धौंस जमाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, जहां हमेशा मराठियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा था कि मैं किसी क्षेत्र के खिलाफ नहीं हूं लेकिन महाराष्ट्र में मराठियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। तुम (उत्तर भारतीय) दो हजार किलोमीटर से आकर यहां लोगों पर धौंस नहीं जमा सकते हो।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 21:28