राज ने अजित को ललकारा, कहा- पत्थर हमारी तरफ से भी आ सकते हैं

राज ने अजित को ललकारा, कहा- पत्थर हमारी तरफ से भी आ सकते हैं

राज ने अजित को ललकारा, कहा- पत्थर हमारी तरफ से भी आ सकते हैं जालना (महाराष्ट्र) : एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को एनसीपी के नेता अजित पवार को चुनौती दी कि वह सरकारी तंत्र की मदद के बिना उनकी पार्टी को धमकाकर दिखाएं। महाराष्ट्र के इन दो दिग्गजों के बीच बढ़ते वाक्युद्ध के बीच राज ठाकरे ने कहा पत्थर ‘हमारी तरफ’ से भी आ सकते हैं।

राज ने केन्द्रीय कृषि मंत्री और राकांपा नेता शरद पवार से सवाल किया कि राज्य में भीषण सूखे की स्थिति को देखते हुए क्या महाराष्ट्र में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच रद्द कर दिए जाएंगे।

राज्यभर में संगठन को मजबूत करने की अपनी मुहिम के दौरान यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राज ने कहा कि मनसे राकांपा से टकराने के लिए तैयार है।

विभिन्न स्थानों पर राकांपा और मनसे कार्यकर्ताओं के बीच हाल के संघर्षों की पृष्ठभूमि में राज ने कहा, ‘अजित पवार (उप मुख्यमंत्री) का कहना है कि वह (मनसे को) मुनासिब जवाब देंगे। मैं इसके लिए तैयार हूं। पत्थर हमारी तरफ से भी आ सकते हैं।’

उन्होंने अजित पवार को चुनौती दी कि वह गृह विभाग और पुलिस की सहायता के बिना मनसे से टकराकर दिखाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी रैली से पहले आज कई स्थानों पर केबल टीवी नेटवर्क बंद कर दिया गया। अजित पवार की पूर्व की एक टिप्पणी कि ‘राज ठाकरे पगला गए हैं’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘इससे पता चलता है कि पगलाया कौन है, मैं या वह।’

उन्होंने कहा कि धन का एक बड़ा हिस्सा पश्चिमी महाराष्ट्र को दिया जाता है, जो कांग्रेस और राकांपा का गढ़ है, इसके बावजूद राज्य का वह भाग सूखे की चपेट में है।

उन्होंने कहा, ‘सारा पैसा पश्चिमी महाराष्ट्र जाता है। मराठवाड़ा को नजरअंदाज किया जाता है, लेकिन पश्चिमी महाराष्ट्र में भी लोग सूखे की चपेट में हैं और अपने धरबार छोड़ रहे हैं।’

उन्होंने अजित पवार, जो हाल के वर्षों में सिंचाई विभाग भी देखते रहे हैं, से सवाल किया कि ‘सिंचाई परियोजनाओं पर खर्च किया गया 70 हजार करोड़ रूपया कहां गया।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 23:16

comments powered by Disqus