राज ने लोगों से कहा, टोल टैक्सा अदा न करें

राज ने लोगों से कहा, टोल टैक्सा अदा न करें


मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे मंगलवार को लोगों से तब तक टोल कर अदा नहीं करने के लिए कहा जब तक कि राज्य सरकार यह न बता दे कि टोल कर से एकत्र हुई राशि कहां जाती है और इसका क्या इस्तेमाल होता है। राज के ऐसा कहने के बाद मनसे के कार्यकर्ताओं ने बाहरी मुम्बई के कई टोल केंद्रों पर तोड़फोड़ की। मुम्बई पुलिस ने बांद्रा-वर्ली सी लिंक से 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

यहां संवाददाताओं से बातचीत में ठाकरे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की टोल संग्रह नीति पर हमला हमला करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता नहीं है। राज ने कहा कि मैं टोल संग्रह के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन देश के लोगों को यह जानना चाहिए कि जो टोल कर वे अदा करते हैं वह कहां जाती है और किस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल की जाती है।

उन्होंने कहा कि मनसे के कार्यकर्ता राज्य के सभी टोल केंद्रों पर तैनात रहेंगे और लोगों से जबरन टोल लेने को रोकेंगे। उन्होंने कहा कि टोल कर के जरिये लोगों का शोषण किया जा रहा है। टोल संग्रह के सम्बंध में सरकारी नीतियों का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा। हम इस बारे में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 00:04

comments powered by Disqus