रामपाल के समर्थकों ने सतलोक आश्रम छोड़ा

रामपाल के समर्थकों ने सतलोक आश्रम छोड़ा

रोहतक : स्वयंभू बाबा रामपाल के सैकड़ों अनुयायियों ने मंगलवार को सतलोक आश्रम छोड़ दिया। करौंथा गांव के विवादास्पद आश्रम को खाली करने के लिए अधिकारियों ने आदेश दिया था । रविवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद यहां की स्थिति विस्फोटक बनी हुई थी।

रोहतक के उपायुक्त विकास गुप्ता ने भादंसं की धारा 144 के तहत विशेष अधिकार का प्रयोग करते हुए आदेश दिया था कि आश्रम को तुरंत खाली कराया जाए।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आदेश के बाद रामपल के सैकड़ों समर्थकों ने आश्रम छोड़ दिया जहां वे पिछले तीन दिनों से डटे हुए थे । आश्रम छोड़कर जाने वालों की संख्या एक हजार से 1500 के बीच होगी।

उन्होंने कहा कि रामपाल के समर्थकों को परिसर छोड़ने के लिए हरियाणा रोडवेज की कई बसों को आज आश्रम भेजा गया ।

आर्य समाज के कार्यकर्ताओं ने 40 वर्षीय प्रोमिला के शव को रोहतक-झज्जर मार्ग से गांव के नजदीक भेज दिया है । संघर्ष में प्रोमिला की मौत हो गई थी ।

गुप्ता ने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि सतलोक आश्रम के आसपास के इलाकों को खाली कर दें और घर लौट जाएं ।

उन्होंने कहा कि इलाके में शांति एवं सौहाद्र्र बनाए रखने के लिए आश्रम को खाली कराने का निर्णय किया गया ।

ग्रामीण और आर्य समाज के कार्यकर्ता रामपाल की प्रधानगी वाले आश्रम को बंद कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने, मारे गए तीन लोगों को शहीद का दर्जा देने और उनके परिजनों को पर्याप्त आर्थिक सहयोग मुहैया कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

शांति बनाए रखने के लिए अशांत इलाके में 500 सीआरपीएफ कर्मियों के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 13:33

comments powered by Disqus