रामवन फायरिंग: अमरनाथ यात्रा पर दूसरे दिन भी ब्रेक

रामबन फायरिंग: अमरनाथ यात्रा पर दूसरे दिन भी ब्रेक

रामबन फायरिंग: अमरनाथ यात्रा पर दूसरे दिन भी ब्रेकश्रीनगर : कश्मीर घाटी में कई स्थानों और रामबन जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्फ्यू के कारण आज दूसरे दिन भी अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। गूल इलाके में गोलीबारी की घटना से उत्पन्न स्थिति के कारण कर्फ्यू लगाया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जम्मू स्थित आधार शिविर से कश्मीर के लिए तीर्थ यात्रियों के नये जत्थे को अनुमति नहीं दी गई।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कल रात कहा था कि यात्रा स्थगित करने का निर्णय ऐहतियात के तौर पर लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा, वर्तमान स्थिति और राज्य के कई हिस्सों में रोक के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ की गुफा में 2.5 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किये।

जम्मू-कश्मीर के रामवन जिले में बीएसएफ की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की घटना के विरोध में अलगाववादी संगठनों के प्रदर्शन को रोकने के मकसद से कश्मीर के सभी प्रमुख कस्बों में आज दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है, जबकि घाटी के शेष इलाकों में निषेधाज्ञा लागू है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर, बडगाम, गंदेरबल और बांदीपुरा जिलों तथा शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग, बिजबहेड़ा और सोपोर में कल तड़के लगाया गया कर्फ्यू आज भी जारी है। उन्होंने बताया कि घाटी के शेष इलाकों में धारा 144 लागू है, जिसके अनुसार किसी स्थान पर चार से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकते। उन्होंने बताया कि अलगाववादियों द्वारा प्रदर्शन और लाल चौक की ओर मार्च करने का आह्वान किए जाने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल रखने के लिए कल ऐहतियातन कर्फ्यू लगाया गया था।

घाटी के कई हिस्सों में कल बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों और झड़पों, जिसमें सुरक्षाबलों के 17 जवानों सहित 22 लोग घायल हो गए थे, को देखते हुए निषेधाज्ञा आज भी जारी रखी गई है। श्रीगनर सहित घाटी के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी मात्रा में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को वहां तैनात किया गया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने श्रीगनर और घाटी के दूसरे समस्याग्रस्त इलाकों की नाकेबंदी कर रखी है।

इस बीच, कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में व्याप्त तनाव के चलते जम्मू-श्रीगनर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज तीसरे भी यातायात बंद है। यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अगले आदेश तक राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही स्थगित रहेगी।

गौरतलब है कि कल रामबन जिले में बीएसएफ शिविर को घेर रही भीड़ को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी। भीड़ क्षेत्र के इमाम से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किये जाने के विरोध में एकत्र हुई थी।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 12:09

comments powered by Disqus