`रामसिंह की खुदकुशी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी`

`रामसिंह की खुदकुशी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी`

`रामसिंह की खुदकुशी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी`नई दिल्ली : दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपी के कथित आत्महत्या के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मामले में मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गृह मंत्री के समक्ष राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की।

बैठक के बाद दीक्षित ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस मामले में मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक इस मुद्दे पर कुछ भी कहना मुश्किल होगा। शव परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें साफ होंगी।

उन्होंने कहा कि आज की इस घटना के कारण मैं गृह मंत्री से मिलने नहीं आई हूं । यह नियमित बैठक का हिस्सा था। मैं यहां आती रहती हूं। सूत्रों ने कहा कि दीक्षित हमेशा ही राजधानी में पुलिस व्यवस्था का मुद्दा उठाती रही हैं।

माना जाता है कि मुख्यमंत्री ने सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना के बाद उठाए गए कदमों के बावजूद महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई।

सूत्रों ने बताया कि वे चाहती हैं कि महिलाओं के लिए महिला सहायता डेस्क बने और पुलिस स्टेशनों में ज्यादा से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए।

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में आज सुबह कथित तौर पर खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 14:40

comments powered by Disqus