Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 20:20
ज़ी न्यूज ब्यूरोइलाहाबाद: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एक बार फिर राम मंदिर का राग अलापा है। इलाहाबाद में संगम में स्नान के बाद बुधवार को उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि पर ही राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। राजनाथ ने कहा कि मुझे इसके लिए संतों का आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने कहा कि करोड़ों राम भक्तों की इच्छा पूरी होनी चाहिए।
राजनाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर को लेकर भाजपा की प्रतिबद्धता है और रहेगी। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राम मंदिर का निर्माण हमारी प्राथमिकता है और इस मुद्दे को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं।
बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वीएचपी नेताओं ने 2014 के आम चुनाव से पहले राम मंदिर को एक बार फिर से उठाया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को अशोक सिंघल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि अगर बीजेपी को सत्ता में वापस आना है तो उसे राम मंदिर मुद्दे की ओर लौटना होगा।
गौरतलब है कि राजीव गांधी के प्रधानमंत्री के वक्त सन् 1989 में अयोध्या में शिलान्यास और देश भर में शिलापूजन कराए जाने का निर्णय महाकुम्भ में ही लिया गया था। 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में कारसेवा किए जाने की सैद्धान्तिक सहमति भी महाकुम्भ में बनी थी।
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 15:33