Last Updated: Monday, October 1, 2012, 09:04
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक स्कूल की शिक्षिका रेबेका लॉगीन बेन ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2012 का खिताब जीत लिया है। दो बच्चों की मां रेबेका ने कहा कि यह ग्लैमर की दिशा में उनका पहला कदम है और अब वह अभिनय तथा मॉडलिंग की दुनिया में काम करेंगी। रेबेका (37) ने शनिवार को हुए अंतिम मुकाबले में 20 अन्य प्रतिभागियों को हराकर यह खिताब जीता, जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से इसमें भाग लिया था।
रेबेका ने कहा कि जब आप भारत जैसे देश में इस तरह का सम्मानजनक अवार्ड जीतते हैं तो बहुत गर्व महसूस होता है। मैंने अपनी तरफ से अच्छी कोशिश की और शीर्ष आठ में जगह बनाई। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही यह खिताब जीतना चाहती थी। मैंने अपने सपने को साकार करने के लिए इस प्रतिस्पर्धा को चुनौती के तौर पर लिया। रेबेका के दो बच्चे हैं, जिनमें सात साल की बेटी और 14 साल का एक बेटा है। उनके पति डॉक्टर हैं।
खुद को फिट रखने के संबंध में उन्होंने कहा कि मैंने अपने खानपान पर खास ध्यान दिया और अधिक खाना छोड़ दिया। मैं जिम भी गई और खुद पर ध्यान दिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री साई एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया था। निर्णायकों में अदिति गोवरीकर, सारा खान, नवाबशाह तथा हसलीन कुआर शामिल थे। यह पूछे जाने पर कि आपका अगला कदम क्या होगा, रेबेका ने कहा कि ग्लैमर की दिशा में यह पहला कदम है। निश्चित तौर पर इसके बाद मैं अभिनय और मॉडलिंग करूंगी। दिल्ली की निशा शर्मा और मुम्बई की प्रीती सिंह संयुक्त रूप से प्रथम उपविजेता रहीं। नागपुर की सरीका सपरा को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 09:04