रायपुर : ट्रेन की चपेट में आकर 12 मरे - Zee News हिंदी

रायपुर : ट्रेन की चपेट में आकर 12 मरे

रायपुर (बिलासपुर) : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हो गई है तथा 10 अन्य घायल हो गए। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक रेल राजकुमार देवांगन ने बताया कि बिलासपुर शहर के तारबहार क्षेत्र में मुंबई-हावड़ा लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही के कारण रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया था। फाटक बंद होने के बाद भी कुछ लोग पटरी पार करने लगे। वहां एक मालगाड़ी निकली तब पटरी पार करने वाले दूसरी ट्रेक में आ गए लेकिन इसी दौरान एक के बाद एक दो अन्य गाड़ियां और आ गई जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिल पाया और वे इसकी चपेट में आ गए।

 

उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के लिए बिलासपुर और रायपुर दोनों शहरों से बचाव दल भेजा गया तथा घायलों को बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

इधर बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर शहर के नागरिक आक्रोशित हो गए और घटनास्थल में मौजूद पुलिस वाहन तथा एक अन्य वाहन में आग लगा दी है तथा कलेक्टर ठाकुर राम सिंह के वाहन में जमकर तोड़फोड़ की है। आक्रोशित भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग किया है वहीं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों ने हवा में लगभग पांच राउंड गोलियां भी चलाई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 13:15

comments powered by Disqus